Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:33 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पूर्वी चंपारण में सरकारी पेड़ काटने के मामले में 35 पर प्राथमिकी

मोतिहारी, 23 जून (वार्ता) बिहार में पूर्वी चंपारण जिले में राज्य सरकार की हरित क्रांति योजना अन्तर्गत सरकारी जमीन पर लगाये गये 163 पेड़ को गैर कानूनी तरीके से काट कर तस्करी करने के मामले में केसरिया थाने में मंगलवार को 35 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
थानाध्यक्ष विनय कुमार ने यहां बताया कि चकिया के वन क्षेत्र पधाथिकारी अवधेश ठाकुर के लिखित आवेदन पर थाना काण्ड संख्या 259/20 दर्ज किया गया है, जिसमें गवन्द्री टोला खटोलवा के नदी एवं सड़क किनारे लगाये गये 163 हरे पेड़ों को काटने की शिकायत की गयी है।
थानाध्यक्ष ने ताया कि केसरिया-कल्याणपुर के कनीय अभियंता और जेसीबी के मालिक प्रेम सिह ,उनके ट्रैक्टर चालक समेत 35 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाई की जा रही है।
सं प्रेम सतीश
वार्ता
image