Friday, Mar 29 2024 | Time 16:19 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कैमूर में चावल गबन मामले में पूर्व पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार

भभुआ 26 जून (वार्ता) बिहार की कैमूर जिला पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर चावल गबन करने के आरोप में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के पूर्व पैक्स अध्यक्ष दिनेश शुक्ल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने शुक्रवार को यहां बताया कि 13 मार्च 2019 को न्यायालय परिवाद पत्र के आधार पर बेलांव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी जिसमें आरोप लगाया गया है कि ब्रजेश तिवारी के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर, मुहर एवं कागजातों का सहारा लेकर पूर्व पैक्स अध्यक्ष दिनेश शुक्ल ने फर्जी एकरारनामा तैयार कर उसका उपयोग करते हुए जिला सहकारिता कार्यालय में जमा कर धान की आपूर्ति प्राप्त किया था।जब चावल की मांग विभागीय संयंत्र से की गई तब फर्जीवाड़ा करने का मामला प्रकाश में आया।
श्री अहमद ने बताया कि पूर्व में आरोपी द्वारा पैक्स का अध्यक्ष रहते हुए चावल का फर्जीवाड़ा कर गबन किया गया था, जिसके संबंध में भगवानपुर थाना में रामपुर प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष को बेलांव मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
सं प्रेम सतीश
वार्ता
image