Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:34 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोरोना जांच की क्षमता प्रतिदिन 15 हजार शीघ्र करने की कार्रवाई की जाय- नीतीश

पटना 29 जून (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भविष्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका को देखते हुये सभी तैयारियां पूर्व में ही कर लेने तथा जांच की क्षमता प्रतिदिन 15 हजार तक ले जाने का निर्देश देते हुए लोगों को भरोसा दिलाया और कहा कि सभी की सुरक्षा हमारा दायित्व है ।
श्री कुमार ने सोमवार को कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोगों की सुरक्षा हमारा दायित्व है । उन्होंने अधिकारियों को भविष्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका को देखते हुये सभी तैयारियां पूर्व में ही कर लेने तथा जांच की क्षमता प्रतिदिन 15 हजार तक ले जाने का निर्देश ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों की जांच कराये जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए । स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि 10 हजार
प्रतिदिन जांच का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।अब प्रतिदिन 15 हजार जांच के लिए शीघ्र कार्रवाई की जाय । उन्होंने कहा कि भविष्य की चुनौतियों को देखते हुये सेफ्टी इक्यूपमेंट्स, टेस्टिंग किट्स, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रखें। पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था का कार्य भी शीघ्र पूरा किया जाए ।
शिवा
जारी वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image