Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:44 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण में नदी से युवक का शव बरामद

छपरा 30 जून (वार्ता) बिहार में सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज नदी से एक युवक का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी छट्ठू राय का 23 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार 28 जून को लहेर छपरि गांव में शादी समारोह में भाग लेने गया हुआ था। द्वार पूजा के बाद वह मोटरसाइकिल सहित गायब हो गया था। सोमवार 29 जून को मदारपुर गांव स्थित मही नदी के पास से एक लावारिस मोटरसाइकिल मिलने के बाद पुलिस ने इसकी सूचना मनीष कुमार के परिजनों को दी थी। इसके बाद भेल्दी थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुये।
सूत्रों ने बताया कि आज दोपहर में शव के पानी में तैरता देख कर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर मनीष के परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने ओल्हनपुर गांव निवासी उपेंद्र राय, जीतेन्द्र राय, अवधेश राय, राजेंद्र राय,भूखल राय,सुरेश राय उर्फ लोहा तथा शांति देवी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सभी लोगों ने उनके पुत्र से झगड़ा किया था और छह माह से जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मामले की जांच की जा रही है।
सं प्रेम सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image