Friday, Apr 19 2024 | Time 07:31 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नौ लाख रुपये के गांजा के साथ गिरफ्तार तस्कर को जेल

बेतिया 04 जुलाई (वार्ता) बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के भंगहा थाना क्षेत्र में नौ लाख रुपये मूल्य के गांजा के साथ गिरफ्तार किए गए तस्कर को शनिवार को जेल भेज दिया गया।
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 44वीं बटालियन के उप सेनानायक शैलेष कुमार सिंह ने यहां बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली थी कि नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में गांजा की बड़ी खेप लाई जाने वाली है। इस सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए एसएसबी टीम ने नाका लगा दिया। इस दौरान पिलर संख्या 425/15 के निकट से एक संदिग्ध व्यक्ति सिर पर दो बोरी में कुछ समान लेकर आता दिखाई दिया। जब उस व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली गई तो बोरी में से 22 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
श्री सिंह ने बताया कि मौके से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान भंगहा बाजार निवासी प्रभु यादव के रूप में हुई है। वहीं, बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब नौ लाख रुपये बताई जाती है। वहीं, भंगहा थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर गांजा को जब्त कर तस्कर जेल भेज दिया गया है।
सौरभ सूरज
वार्ता
image