Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:56 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


भागलपुर में बालू माफिया के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल

भागलपुर, 04 जुलाई (वार्ता) बिहार में भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को बालू माफिया के हमले से दो पुलिसकर्मी घायल हो गये।
भागलपुर के पुलिस उपाधीक्षक निसार अहमद शाह ने यहां बताया कि फतेहपुर गांव के निकट बुढ़िया नदी में अवैध बालू खनन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गश्तीदल को देखते ही बालू माफिया और उसके गिरोह के सदस्य बालू लदे ट्रैक्टरों के साथ गांव की ओर भागने लगे। पुलिस जब पीछा कर गांव में पहुंची तब बालू माफिया के लोगों ने उनपर पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं हवलदार मुमताज खान घायल हो गये। इसके बाद पुलिस संयम रखते हुए वापस लौट गयी।
श्री शाह ने बताया कि घायल दोनों पुलिसकर्मियों को जगदीशपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल पुलिसकर्मी के बयान पर कई लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमकी दर्ज की गयी है। इस सिलसिले मे पुलिस ने गांव में छापेमारी कर बालू माफिया बजरंगी यादव की पत्नी वंदना देवी को गिरफ्तार किया है। अन्य हमलवारों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
सं प्रेम सूरज
वार्ता
image