Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:21 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


साइकिल गर्ल ज्योति की हत्या के अफवाह मामले में प्राथमिकी दर्ज, थानाध्यक्ष निलंबित

दरभंगा 05 जुलाई (वार्ता) बिहार की दरभंगा जिला पुलिस ने लॉकडाउन में अपने बीमार पिता को साइकिल से हरियाणा के गुरुग्राम से जिले के कमतौल थाना क्षेत्र स्थित अपने घर लाकर सुर्खियां बटोर चुकी ज्योति की हत्या की अफवाह फैलाने के मामले में जहां एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई वहीं कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पतोर सहायक थाना के अध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिले के पतोर सहायक थाना क्षेत्र के पतोर गांव में पिछले बुधवार को बागीचे से एक लड़की का शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान ज्योति पासवान के रूप में की गई। कुछ लोगों ने मृत ज्योति पासवान को साइकिल गर्ल ज्योति मानकर अफवाह फैला दी। उन्होंने बताया कि कमतौल थाना में साइकिल गर्ल ज्योति के पिता मोहन पासवान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
श्री बाबूराम ने कहा कि फेसबुक पर हत्या की अफवाह फैलाने वाला पोस्ट अपलोड करने वाले शाहीन स्वैगर 'पॉलिटिकल पोपट' के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। अदालत से आदेश मिलने के बाद उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वार्थी तत्वों द्वारा अफवाह फैलाकर सामाजिक सद्भभाव बिगाडने का प्रयास निंदनीय है।
श्री बाबूराम ने बताया कि मृत ज्योति के पिता के आवेदन पर पतोर सहायक थाने में एक मामला दर्ज किया गया था। लेकिन इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त अर्जुन मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं कर पाने के कारण पतोर के थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल को निलंबित कर दिया गया है। हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हालांकि इस हत्या के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। शेष की गिरफ्तारी भी एक से दो दिन के अंदर हो जाएगी। लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में बिजली के करंट को मृत्य का कारण बताया गया है। मृतका के साथ बलात्कार के आरोप की पुष्टि नही हुई है।
इस बीच वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने रविवार को नगर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा समेत 14 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है।
(संपादक, कृपया पूर्व प्रेषित से जोड़ लें)
सं सूरज शिवा
वार्ता
image