Thursday, Apr 18 2024 | Time 22:25 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड में 39 नये कोविड पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2854

रांची, 06 जुलाई (वार्ता) झारखंड में सोमवार को नोवल कोरोना वायरस के 39 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2854 हो गयी है।
राज्य सरकार की ओर से सोमवार देर शाम जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार, सूबे की राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) समेत विभिन्न जिलों में मौजूद अन्य सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में 2390 स्वाब सैंपल की जांच में 39 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, चतरा में तीन, पूर्वी सिंहभूम में 12, हजारीबाग में चार, कोडरमा में दो, लातेहार में एक, लोहरदगा में दो, पलामू में एक, रांची में दस और सरायकेला में चार नये संक्रमित मिले हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में सोमवार तक कोविड-19 के 766 एक्टिव केस हैं। राज्य में अबतक 2068 संक्रमित वैश्विक महामारी से पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पहले कोरोना संक्रमित मरीज की मौत 09 अप्रैल को बोकारो जेनरल अस्पताल में हुई थी। राज्य में कोरोना के कारण 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
सतीश
वार्ता
image