Friday, Mar 29 2024 | Time 15:19 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार विधान परिषद 10 जुलाई तक के लिए बंद

पटना 06 जुलाई (वार्ता) कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर बिहार विधान परिषद को 10 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है ।
परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद परिषद कार्यालय में संक्रमण की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के तहत 10 जुलाई तक बंद करने का फैसला किया गया है। अब परिषद का कार्यालय 13 जुलाई को खुलेगा । 11 और 12 जुलाई को शनिवार तथा रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा।
इस बीच विधान परिषद के कार्यकारी सभापति के कक्षा और उससे जुड़े कार्यालयों को विशेष तौर पर सेनीटाइज किया जाएगा । इसके अलावा पूरे विधान परिषद परिसर को भी सेनिटाइज किया जाएगा ।
उपाध्याय शिवा
वार्ता
image