Friday, Mar 29 2024 | Time 11:24 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोसी बराज से छोड़ा गया करीब डेढ़ लाख क्यूसेक पानी

सहरसा 09 जुलाई (वार्ता) नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर बांध पर पानी का दबाव कम करने के लिए गुरुवार को वीरपुर कोसी बराज से एक लाख 46 हजार 15 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
जल संसाधन विभाग के कोसी तटबंध के मुख्य अभियंता प्रकाश दास ने यहां बताया कि नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। बांध पर पानी का दबाव कम करने के लिए कोसी बराज से एक लाख 46 हजार 15 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि पानी निकासी के लिए बराज के 56 में से 18 फाटक खोल दिये गये हैं।
श्री दास ने बताया कि बराज के पूर्वी कोसी नहर में 3700 क्यूसेक जबकि नेपाल प्रभाग के तहत आने वाले पश्चिम कोसी नहर में 1800 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि हाेने लगी है। कोसी नदी का पूर्वी और पश्चिम तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है। कहीं भी पानी का दबाव नहीं है। नेपाल प्रभाग के पश्चिमी कोसी तटबंध पर सुरक्षात्मक कार्य में कोई बाधा नहीं है।
सं सूरज शिवा
वार्ता
image