Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:06 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पश्चिम चंपारण में मामूली विवाद में मारपीट, 15 घायल

बेतिया, 09 जुलाई (वार्ता) बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में गुरुवार को मामली विवाद को लेकर हुयी मारपीट की दो अलग-अलग घटना में 15 लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के नकछेद बहुअरवा गांव में सड़क पर आने-जाने को लेकर और पानी गिराने के कारण दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की जिसमें छह महिला समेत 12 लोग घायल हो गये। घायलों का मैनाटांड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिये राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय (जीएमसीएच) बेतिया में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि जिले के मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में सड़क विवाद को लेकर हुयी मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गये। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सौरभ प्रेम
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image