Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:11 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


गया में पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब, गया जेल

गया 10 जुलाई (वार्ता) बिहार में गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पत्नी पर तेजाब फेंकने के मामले में पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि छोटकी भेड़िया गांव निवासी कारू देवी का पति मोती पासवान अक्सर अपनी पत्नी मे साथ मारपीट करता था, जिसकी वजह से वह अपने मायका चली गयी थी। कुछ दिन पहले मोती पासवान पत्नी को मनाकर घर ले आया। गुरुवार की रात कारू देवी के साथ उसके पति ने फिर मारपीट की और बाद में सोये हुये अवस्था में उसपर तेजाब फेंक दिया। घायल महिला को गया के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद आस-पास के लोगों ने मोती पासवान को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मोती पासवान का इलाज कराने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सं प्रेम सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image