Friday, Apr 26 2024 | Time 03:57 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक, लोगों को डरने की जरूरत नहीं : नीतीश

पटना 10 जुलाई (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर राष्ट्रीय औसत से नौ प्रतिशत अधिक है इसलिए लोगों को डरने या घबराने की जरूरत नहीं है।
श्री कुमार ने शुक्रवार को यहां कहा है कि बिहार में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर 71.54 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत मात्र 62.42 प्रतिशत है। इस तरह राष्ट्रीय औसत से बिहार में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर की नौ प्रतिशत से अधिक है। इसलिये, लोगों को कोरोना संक्रमण से डरने एवं घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति मास्क का जरूर प्रयोग करें और किसी भी परिस्थिति में बिना मास्क के बाहर न निकलें।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमित लगातार स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं। आज भी 459 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं इसलिये लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। लोग धैर्य रखें, सचेत रहें एवं स्वयं जागरूक होकर सरकार के दिशानिर्देश का पालन करते रहें।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
image