Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:33 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


गिरिडीह के धनवार थाने का एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार

गिरीडीह, 16 जुलाई (वार्ता) झारखंड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को गिरिडीह जिले के धनवार थाने के एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के भालुवाटांड़ गांव निवासी और परिवादी छक्कन मियां ने ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि धनवार थाने में पदस्थापित एएसआई शंभू कुमार मुकदमे की डायरी न्यायालय भेजने के एवज में उनसे 3500 रुपये रिश्वत की मांग की है। मामले के सत्यापन के दौरान रिश्वत मांगने के प्रमाण मिले। इसके बाद ब्यूरो ने पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।
सूत्रों ने बताया कि धनवार बाजार में एएसआई आज सुबह परिवादी से जब रिश्वत के तौर पर साढ़े तीन हजार रुपये ले रहा था तभी ब्यूरो टीम ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को ब्यूरो कार्यालय धनबाद लाया जा रहा है, जहां पूछताछ के बाद उसे निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।
सं.सतीश सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image