Friday, Mar 29 2024 | Time 02:09 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में भाजपा नेता समेत पांच गिरफ्तार

दरभंगा, 16 जुलाई (वार्ता) बिहार के दरभंगा जिले में सोशल मीडिया पर कमला नदी का तटबंध टूटने की अफवाह फैलाने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अलीनगर मंडल अध्यक्ष समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने गुरुवार को यहां बताया कि नदी का तटबंध टूटने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ दो थानों में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के विरुद्ध सकतपुर एवं घनश्यामपुर थाने में जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता के आवेदन पर भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं एवं सूचना प्रावैद्यिकी (आईटी) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
श्री बाबूराम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद घनश्यामपुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने भाजपा के अलीनगर मंडल के अध्यक्ष लाल मुखिया, रंजीत कुमार साहू, कृष्ण कुमार साफी एवं ललन कुमार साफी और राजेश कुमार साफी को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ 12 जुलाई 2020 को घनश्यामपुर प्रखंड के कुमरैल गांव में कमला बलान नदी के पश्चिमी तटबंध के टूटने की अफवाह सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाने का आरोप है।
सं. सतीश सूरज
वार्ता
image