Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:34 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में 1820 हुए कोरोना संक्रमण का शिकार, नौ की मौत

पटना 24 जुलाई (वार्ता) सरकार की लगातार जारी कोशिश के बावजूद पटना जिले में 561 समेत 1820 लोगों के कोरोना संक्रमण का शिकार होने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33511 हो गई, वहीं नौ पॉजिटिव लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 23 जुलाई को 28 जिले में 737 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें पटना जिले में सबसे अधिक 265 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद मुजफ्फरपुर में 88, भागलपुर में 56, पूर्वी चंपारण में 55, गया में 51, जहानाबाद में 33 तथा रोहतास में 30 लोग पॉजिटिव हुए हैं।
इसी तरह अरवल और नालंदा में 20-20, खगड़िया में 17, सीतामढ़ी में 16, बेगूसराय में 13, लखीसराय और पश्चिम चंपारण में 11-11, मधेपुरा में 10, शिवहर में सात, पूर्णिया में छह, बांका, भोजपुर, मुंगेर और शेखपुरा में चार-चार, दरभंगा में तीन, मधुबनी, नवादा और वैशाली में दो-दो तथा गोपालगंज, समस्तीपुर और सारण में एक-एक व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आए हैं।
विभाग ने 22 जुलाई को पैंतीस जिले में कोरोना संक्रमण के 1083 नये मामले पाए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि पटना जिले में 296, सारण में 120, गया में 96, रोहतास में 71, बेगूसराय में 65, वैशाली में 56, सीवान में 44, जमुई में 41, भोजपुर में 30, कटिहार में 26, भागलपुर और पूर्णिया में 25-25, समस्तीपुर में 20 तथा दरभंगा, लखीसराय और पश्चिम चंपारण में 19-19 व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुए हैं।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
image