Friday, Apr 26 2024 | Time 02:28 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार की आठ नदियां खतरे के निशान से ऊपर, बाढ़ का कहर जारी

पटना 31 जुलाई(वार्ता) नेपाल और बिहार के जलग्रहण क्षेत्र में रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश के कारण आठ नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने से राज्य में बाढ़ का कहर जारी है।
केंद्रीय जल आयोग की ओर से शुक्रवार को नदियों के दैनिक जलस्तर और बाढ़ पूर्वानुमान के जारी आंकड़े के अनुसार, बिहार में बूढ़ी गंडक का जलस्तर छह स्थान पर, बागमती चार, गंडक तीन, अधवारा समूह, कमला बलान, कोसी और महानंदा दो-दो स्थान तथा परमान नदी एक-एक स्थान पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के रेवाघाट में गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से तीन सेंटीमीटर, खड्डा में 58 सेंटीमीटर और गोपालगंज के डुमरियाघाट में 134 सेंटीमीटर, बूढ़ी गंडक पश्चिम चंपारण के लालबेगियाघाट में 68 सेंटीमीटर, मुजफ्फरपुर के अहिरवालिया में 39 सेंटीमीटर, सिकंदरपुर में 138 सेंटीमीटर, समस्तीपुर में 264 सेंटीमीटर, रोसड़ा में 372 सेंटीमीटर और खगड़िया में 72 सेंटीमीटर ऊपर रिकॉर्ड किया गया।
सूरज शिवा
जारी वार्ता
image