Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:15 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


फिर मिलेंगे गर खुदा लाया : विजय

पटना 03 अगस्त (वार्ता) बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सोलहवें विधानसभा के अंतिम सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए शायराना अंदाज में कहा, “हम सभी एक बार फिर जनता की अदालत में पेश होने वाले हैं...फिर मिलेंगे गर खुदा लाया।”
श्री चौधरी ने सोमवार को सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र के ज्ञान भवन में आहूत सोलहवें विधानसभा के एकदिवसीय अंतिम सत्र (मॉनसून सत्र) के समापन से पूर्व आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों को भविष्य की शुभकामनाएं दीं लेकिन उनके द्वारा उर्दू अदब के ‘खुदा-ए-सुखन’ कहे जाने वाले महान शायर मीर तकी मीर के इस शेर को उद्धृत करना कि ‘अब तो चलते हैं इस बुतकदे से मीर, फिर मिलेंगे गर खुदा लाया’ में जनता की समस्याओं का समाधान करने वाले इस मंदिर में बीते पांच साल के फिलहाल छूट जाने की पीड़ा भी दिखी।
सभा अध्यक्ष ने इससे पूर्व अपने संबोधन में कहा, “02 दिसंबर 2015 को आपने सर्वसम्मति से मुझे अध्यक्ष के आसन पर बैठाकर मुझमें अपना भरोसा जताया था। उस दिन से आज इस विधानसभा के आखिरी सत्र के अंतिम दिन तक मैने अपने कार्यकाल में आपके भरोसे को ईमानदारी से निभाने की कोशिश की है। संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से न केवल संचालित करवाया बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर बिहार की इस विधायी संस्था का मान भी बढ़ाया है।”
श्री चौधरी ने सोलहवें विधानसभा के सभी सत्रों के दौरान सदन की कार्यवाही के सफलतापूर्णक संचालन में सहयोग देने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की और कहा, “मेरे कार्यकाल के दौरान हो सकता है कि मुझसे कोई चूक हुई हो लेकिन भरोसा कीजिए वह निर्णय मेरी वैधानिक मजबूरी रही होगी। मैंने कुछ भी ऐसा नहीं करना चाहा जो सदन की गरिमा के अनुरूप न हो।”
सभाध्यक्ष ने कहा कि जनतांत्रिक प्रणाली में हमारा दृढ़ विश्वास ही सदन की गरिमा को अक्षुण्ण रखता है। वह पूरे कार्यकाल के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष से मिले सहयोग के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। उन्होंने सदस्यों से कहा, ‘‘आपने सदन की मर्यादा काे समझते हुए सदन की कार्यवाही के संचालन में पूर्ण सहयोग दिया है।”
श्री चौधरी ने राजनीति की अनिश्चतताओं को इन पंक्तियों के माध्यम से अभिव्यक्त किया कि ‘कल न जाने हम में से कौन यहां होगा, फिर भी बीती यादों का सिलसिला होगा।...आइए, इस लम्हे की दुआ मिलके कर लें हम, जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।’
सूरज शिवा
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image