Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:43 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


रांची : स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं मिलेगा आम लोगों को प्रवेश

रांची, 04 अगस्त (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर झारखंड की राजधानी रांची में इस वर्ष आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमलोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी।
रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर रांची के मोरहाबादी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था होगी। कोविड-19 के मद्देनजर किसी भी आम या खास के लिए कोई भी पास जारी नहीं किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर आम लोगों काे प्रवेश पर रोक रहेगी।
इससे पूर्व उपायुक्त ने शनिवार को वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर डोरंडा स्थित जैप-एक एवं मोरहाबादी स्थित बिरसा फुटबॉल स्टेडियम का मुआयना किया था। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दोनों ही मैदानों से जुड़ी एक रिपोर्ट तैयार कर देने को कहा था। रिपोर्ट के आधार पर जैप- एक ग्राउंड का चयन किया गया।
बैठक में रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी (रांची सदर), पुलिस अधीक्षक नगर समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
सतीश सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image