Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:09 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पूर्वी चंपारण में व्यवसायी से 15 लाख की रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार

मोतिहारी, 05 अगस्त (वार्ता) बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी थाना क्षेत्र के हार्डवेयर व्यवसायी से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले एक अपराधी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुछ दिन पूर्व अपराधियों ने हार्डवेयर व्यवसायी प्रकाश कुमार से 15 लाख रूपये रंगदारी की मांग की थी। इस सिलसिले में पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही थी। वैज्ञानिक पद्धति द्वारा अनुसंधान के दौरान जिले के छौड़ादानो थाना क्षेत्र के खैरवा गांव निवासी साबिर अली को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व में नरकटियागंज के विधायक डॉ. शमीम अहमद से रंगदारी मांगने के मामले में जेल जा चुका है। उक्त अपराधी की खैरवा बाजार में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। उसके दुकान पर एक ग्राहक ने मोबाइल फोन रिपेयरिंग के लिए दिया था। इसके बाद उक्त अपराधी ने ग्राहक के मोबाइल और सिम का प्रयोग कर हार्डवेयर व्यवसायी से रंगदारी की मांग की थी। व्यवसायी से रंगदारी मांगने मे साबिर के अलावा दो अन्य भी शामिल थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
सं प्रेम सूरज
वार्ता
image