Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:10 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड में 01 सितंबर से बसों का परिचालन होगा शुरू

रांची, 29 अगस्त (वार्ता) झारखंड में कोरोना से जारी जंग के बीच राज्य सरकार ने एक सिंतबर से अंतर जिला बसों के परिचालन की अनुमति दे दी है।
परिवहन विभाग को ओर से शनिवार को जारी निर्देश के अनुसार, बस संचालकों को बसों को सैनिटाइज करना होगा। कर्मियों को मास्क और हैंड ग्लब्स उपलब्ध कराना होगा। साथ ही जगह-जगह पर बसों के ठहराव पर रोक का भी पालन करना होगा। इसके अलावा 30 सीट वाली बस में 20 जबकि 50 सीट वाली बस में 25 यात्रियों को बैठाना होगा।
किसी भी को कोविड संक्रमित जिसका सैंपल लिया गया हो, ऐसे व्यक्ति को रिपोर्ट आने तक यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। यात्रियों को मास्क, फेस कवर और ग्लबस लगाना अनिवार्य होगा लेकिन फेस शिल्ड लगाना सबसे सुरक्षित रहेगा। वहीं, बस चालक और कंडक्टर के लिए मॉस्क के साथ-साथ फेस शील्ड पहनना अनिवार्य होगा।
विभाग के अनुसार, यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा जिसका पालन कराने की जिम्मेदारी कंडक्टर की होगी। यात्रा के दौरान चालक यात्रियों द्वारा धूम्रपान, गुटका, खैनी खाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यात्रियों एवं चालकों से स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड कर उसे ऑन रखने का आग्रह किया गया है।
सतीश सूरज
जारी (वार्ता)
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image