Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:40 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोरोना से जंग : झारखंड के मंत्री ने दान किया प्लाज्मा

रांची, 30 अगस्त (वार्ता) झारखंड में कोरोना से जारी जंग के बीच राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने रविवार को राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) जाकर अपना प्लाज्मा दान किया।
श्री ठाकुर ने प्लाज्मा दान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह बहुत नेक कार्य है। हर व्यक्ति को जो कोरोना संक्रमित होकर ठीक हुए हैं, प्लाज्मा दान करना चाहिए। इससे किसी संक्रमित की जिंदगी बच सकती है। इससे किसी प्रकार का खतरा एवं कमजोरी नहीं होती है।
मंत्री ने कहा कि किसी भी जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीज को उनके प्लाज्मा की जरूरत होगी तो वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे। इस विकट घड़ी में इससे बड़ा और कोई दान नहीं हो सकता है क्योंकि किसी का दान किया हुआ प्लाज्मा किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है।
उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री ठाकुर पिछले महीने कोरोना संक्रमित हुए थे। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद श्री ठाकुर का रिम्स में चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चला और करीब दस दिनों में उन्होंने कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई जीत ली।
सतीश सूरज
वार्ता
image