Friday, Apr 19 2024 | Time 12:35 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कोडरमा में 15 हजार रुपये रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार

कोडरमा, 04 सितंबर (वार्ता) झारखंड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने कोडरमा जिले के जयनगर थाने के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) निषाद अहमद को शुक्रवार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के जयनगर निवासी सलीम खान ने दो सितंबर को ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि एक मामले में बार-बार जेल भेजने की धमकी देकर एएसआई निषाद अहमद रिश्वत मांग रहे हैं। मामले के सत्यापन के क्रम में रिश्वत मांगने के प्रमाण मिलने के बाद एएसआई की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया।
सूत्रों ने बताया कि सहायक अवर निरीक्षक शुक्रवार को जब शिकायतकर्ता से जयनगर थाने के निकट 15 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था तभी ब्यूरो टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को ब्यूरो कार्यालय हजारीबाग ले जाया गया है, जहां पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया जायेगा।
सं.सतीश सूरज
वार्ता
image