Friday, Apr 19 2024 | Time 21:22 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश ने शिक्षक दिवस पर दी बधाई

पटना 04 सितंबर (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुये राज्य के शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं।
श्री कुमार ने शुक्रवार को अपने शुभकामना संदेश में कहा कि समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के मेरूदण्ड हैं। उनको हर स्तर पर आदर एवं सम्मान मिलना चाहिये।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि सभी शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। वे देश की भावी पीढ़ी को इस तरह तैयार करें कि उनके मन में देशप्रेम, भाईचारा और सद्भाव की भावना विकसित हो। उनके अंदर देश के लिये कुछ कर गुजरने की तमन्ना विकसित हो और वे अपनी योग्यता, ज्ञान, विज्ञान एवं व्यक्तित्व के सहारे देश का नाम उज्ज्वल करें।
सूरज
वार्ता
image