Friday, Mar 29 2024 | Time 20:21 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


लातेहार में टाना भगतों का आंदोलन समाप्त

लातेहार, 05 सितंबर (वार्ता) झारखंड के लातेहार में टोरी स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक को जाम कर बैठे टाना भगतों का आंदोलन शनिवार को समाप्त हो गया।
विभिन्न मांगों को लेकर टोरी लेवल क्रॉसिंग पर रेल एवं मालगाड़ी रोको कार्यक्रम के तहत टाना भगत बुधवार शाम करीब 5:15 बजे से रेलवे ट्रैक पर बैठे थे। देर रात विधायक बैद्यनाथ राम के साथ वार्ता के दौरान रेलवे ट्रैक से हटने पर सहमति बनी। इसके करीब आठ घंटे बाद टाना भगतों ने देर रात करीब 1:00 बजे आंदोलन को खत्म कर दिया। इससे पूर्व गुरुवार की शाम लातेहार के विधायक बैद्यनाथ राम, उपायुक्त जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद आंदोलन स्थल पहुंचे थे। टाना भगत समुदाय के लोगों से बातचीत की।
उल्लेखनीय है कि लातेहार प्रशासन की पूरी मुस्तैदी के बावजूद टाना भगत समुदाय के लोग बुधवार की शाम रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए थे। रेल ट्रैक पर करीब 300 लोग जमा थे।
सं. सतीश सूरज
वार्ता
image