Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:39 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में बालू घाटों की बंदोबस्ती की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ी

पटना 08 सितंबर (वार्ता) बिहार सरकार ने कोरोना महामारी से बालूघाट का संचालन नहीं हो पाने और पर्यावरणीय स्वकृति प्राप्त होने में विलंब के कारण बालू घाटों की बंदोबस्ती की अवधि इस वर्ष 31 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
श्री कुमार ने बताया कि राज्य में बालू घाटों की बंदोबस्ती की अवधि 31 अक्टूबर 2020 को समाप्त हो रही है। लेकिन, कोरोना महमारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के कारण बालू घाटों का संचालन स्थगित रहने तथा पर्यावरणीय स्वीकृति मिलने में हुए विलंब को ध्यान में रखते हुए बालू घाटों की बंदोबस्ती की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि बंदोबस्ती राशि में पिछले वर्ष की राशि पर 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी की गई है।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
image