Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:52 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार के विश्वविद्यालयों में नये कुलपति एवं प्रतिकुलपति नियुक्त

पटना, 19 सितम्बर (वार्ता) बिहार के कई विश्वविद्यालयों में नये कुलपति एवं प्रतिकुलपति की नियुक्ति की गयी है।
राजभवन से शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रो. गिरीश कुमार चौधरी को पटना विश्वविद्यालय, प्रो. नीलिमा गुप्ता को तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (भागलपुर), प्रो. शशिनाथ झा को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय (दरभंगा), प्रो. राम किशोर प्रसाद रमन को भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (मधेपुरा), प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ( दरभंगा) और प्रो. फारूक अली को जयप्रकाश विश्वविद्यालय ( छपरा) का कुलपति बनाया गया है।
अधिसूचना के अनुसार, प्रो. अजय कुमार सिंह पटना विश्वविद्यालय, प्रो. डॉली सिन्हा को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (दरभंगा), प्रो. इद्द मोहम्मद अंसारी को मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय (पटना), प्रो. रवीन्द्र कुमार को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (मुजफ्फरपुर), प्रो. लक्ष्मी नारायण सिंह को जयप्रकाश विश्वविद्यालय (छपरा), प्रो. आभा सिंह को भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (मधेपुरा) और प्रो. रमेश कुमार को तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (भागलपुर) का प्रतिकुलपति नियुक्त किया गया है। सभी नव-नियुक्त कुलपति एवं प्रतिकुलपति का कार्यकाल उनके प्रभार-ग्रहण की तिथि से प्रारंभ होकर तीन वर्षों का होगा।
सतीश सूरज
वार्ता
image