Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:00 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


गया में कोरोना के कारण मारे गये लोगों की मुक्ति के लिए सामूहिक पिंडदान

गया, 23 सितंबर (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विश्व में जान गंवाने वाले लाखों लोगों की आत्मा की शांति के लिए मंगलवार को मोक्षधाम के रूप में विश्वविख्यात विष्णु नगरी गया में पूरे विधि-विधान से पिंडदान एवं तर्पण किया गया।
गया शहर में निर्भया वात्सल्य शक्ति की संयोजिका सत्यवती गुप्ता, उप महापौर मोहन श्रीवास्तव एवं प्रख्यात चिकित्सक डॉ. वीरेंद्र कुमार के द्वारा विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में मृत आत्माओं की शांति के लिए पूरे विधि-विधान से पिंडदान एवं तर्पण किया।
इस मौके पर निर्भया वात्सल्य शक्ति की संयोजिका सत्यवती कुमारी गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल से पूरा विश्व प्रभावित हुआ है। कोरोना काल के दौरान पूरे विश्व में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया गया है। कोरोना काल के दौरान देश की सुरक्षा में शहीद हुए जवान, चिकित्सकों, स्वस्थ कर्मियों समेत अन्य लोगों की आत्मा की शांति के लिए ऐसा किया गया है।
इस मौके पर शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि वैसे लोग, जिनकी मौत हुई है लेकिन उनका इस दुनिया में कोई नहीं है। ऐसे में उन लोगों के लिए भी पिंडदान किया गया है ताकि उनकी आत्मा को शांति मिल सके।
सं. सतीश सूरज
वार्ता
image