Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:46 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


किसानों के हक में है कृषि विधेयक : नीतीश

पटना, 24 सितम्बर (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि सुधार विधेयकों को लेकर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों के जारी विरोध के बीच आज कहा कि विधेयक के बारे में अनावश्यक गलतफहमी पैदा की जा रही है, यह किसानों के हक में है ।
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुमार ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय से बाहर निकलते समय पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कृषि विधेयक किसानों के हक में है। उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाला है वह अधिकांश लोगों से मिलकर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित फीडबैक लेते हैं।
मुख्यमंत्री ने कृषि विधेयक से संबंधित सवाल का जवाब देते हुये कहा कि उनकी सरकार ने वर्ष 2006 में ही प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) द्वारा खरीद शुरू की और पैक्स को विकसित किया गया इसलिये बिहार की स्थिति दूसरी है। उन्होंने कहा कि पैक्स का चुनाव जिस तरह से किया गया और पैक्स द्वारा जिस तरह अधिकतम अधिप्राप्ति होती है, यह सब जानते हैं। पहले यह कहां होता था।
श्री कुमार ने सवालिया लहजे में कहा कि यहां अनाज की खरीद का काम कहां होता था। यहां जो काम उनकी सरकार ने किया उसी रास्ते पर पूरा देश बढ़ चला है । इसके बारे में अनावश्यक गलतफहमी पैदा की जा रही है। ये विधेयक किसानों के हक में है।
सूरज शिवा
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image