Friday, Apr 19 2024 | Time 08:37 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


देवघर से 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर, 25 सितंबर (वार्ता) झारखंड में देवघर जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह जामुदा ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के सारठ थाना क्षेत्र के फूलचुआं एवं नया खरना गांव में छापेमारी किया और पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। साथ ही मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के बरेडीह एवं करों थाना क्षेत्र के नगादरी गांव में छापेमारी कर छह साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया हैं। इस तरह कुल 11 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।
श्री सिंह ने बताया कि सभी फर्जी बैंक अधिकारी बन कर एटीएम बंद होने एवं केवाईसी अपडेट के नाम पर लोगों से उसका डेटा चुराकर उसके बैंक से रुपये पलक झपकते ही गायब कर देता हैं। इनलोगों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक पे एप के माध्यम से भी लोगो को चुना लगाने का काम करते है। ये लोग विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक एप के साइट में जाकर एक छेड़छाड़ कर उसने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर देता हैं और जब कोई ग्राहक फोन करता हैं तो उससे विश्वास में लेकर उसके खाता के डिटेल्स आसानी से लेकर उसके रुपये उड़ा लेते हैं।
सं.सतीश सूरज
वार्ता
image