Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:28 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दरभंगा : दस विधानसभा सीटों पर 27 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

दरभंगा, 26 सितंबर (वार्ता) बिहार के दरभंगा जिले में दस विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में होने वाले मतदान में करीब 27 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने शनिवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित), गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर एवं दरभंगा (ग्रामीण) में दूसरे चरण में तीन नवम्बर को और दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी एवं जाले में तीसरे चरण में 07 नवम्बर को मतदान निर्धारित किया गया हैं।
श्री सुल्तानिया ने बताया कि जिले में मतदान केन्द्रों की संख्या 2755 हैं एवं 1261 सहायक मतदान केन्द्र बनाये गए है। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 27 लाख 72 हजार 250 हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 14 लाख 66 हजार 962 एवं महिला मतदाता 13 लाख 05 हजार 241 है। इसके अलावा थर्ड जेन्डर मतदाता की संख्या 47 है।
प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही दरभंगा समेत पूरे बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। अब बिना अनुमति के अब कोई भी चुनावी सभा एवं रैली का आयोजन नहीं होगा।
नामांकन के लिए 01 अभ्यर्थी अपने साथ 02 व्यक्ति को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जा सकते हैं। नामांकन के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को 02 वाहन ही मान्य होंगे। कोविड-19 के दिशा-निर्देश के अनुसार मतदान तिथि के पूर्व प्रत्येक मतदान केन्द्र को सैनिटाइज कराया जाएगा तथा 06 फुट की दूरी पर मतदाताओं को लाइन में खड़ा रहने के लिए घेरा बनाया जाएगा।
सं.सतीश सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image