Friday, Mar 29 2024 | Time 18:26 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


हेमंत से आवासीय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकाओं का प्रतिनिधिनमंडल मिला

रांची, 29 सितंबर (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को घंटी आधारित आवासीय विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
श्री सोरेन के राजधानी रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में दुमका जिले के अंतर्गत घंटी आधारित आवासीय विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुलाकात के क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में नियुक्त घंटी आधारित शिक्षक/शिक्षिकाओं का लॉकडाउन अवधि का मानदेय भुगतान करने एवं सेवा विस्तार करने के संबंध में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है। प्रतिनिधिमंडल में रीना गुप्ता, अनुपमा मरांडी, जौली टुडू समेत अन्य शिक्षक एवं शिक्षकाएं मौजूद थीं।
सतीश सूरज
वार्ता
image