Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:25 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


कांग्रेस किसानों की नहीं बिचौलियों की है हितेषी : रविशंकर

पटना, 02 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर बिचौलियों के हितैषी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि नया कृषि सुधार कानून किसानों को हर प्रकार के शोषण से बचाने वाला है लेकिन कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पर्टियां झूठ के आधार पर इसका विरोध कर रही हैं।
श्री प्रसाद ने शुक्रवार को यहां भाजपा के प्रदेश कार्यालय में नए कृषि सुधार कानून पर सरकार के पक्ष से अवगत कराने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कानून किसानों के हित में है और कृषकों को बिचौलियों के शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर फैसले का विरोध करने वाली और बिचौलियों के साथ खड़े रहने वाली कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी पार्टियां झूठ के बुनियाद पर इसका विरोध कर रही हैं।
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि नया कृषि कानून देश के 86 प्रतिशत छोटे और मझोले किसानों के हित में है। इस कानून का विरोध किसान नहीं बल्कि वे राजनीतिक दल कर रहे हैं, जो अबतक प्रधानमंत्री श्री मोदी के हर फैसले का विरोध करते रहे हैं। इससे विपक्ष का किसान विरोधी चेहरा देश के सामने आ गया है।
शिवा सूरज
जारी वार्ता
image