Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:32 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


चुनाव : सुपौल ने मांगी अर्द्ध सैनिक बल की 54 कंपनी

सुपौल, 07 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में सुपौल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में 07 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए आरक्षी अधीक्षक ने पुलिस मुख्यालय से अर्द्धसैनिक बल की 54 कंपनी की मांग की है।
आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि जिले में सुपौल, पिपरा, निर्मली, त्रिवेणीगंज और छातापुर विधान सभा क्षेत्र है, जिसमें आगामी 07 नवबंर को 2062 मतदान केन्द्रों पर 14 लाख 48 हजार छह सौ आठ मतदताओं को मतदान करना है। चुनाव को निषप्क्ष एवं शांतिपूर्वक कराने के लिए पुलिस कर्मियों के अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बल की 54 कंपनी की मांग की गयी है, जिसमें अब तक दो कंपनी मिल चुकी है।
श्री कुमार ने कहा कि जिले में कुल 533 शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी है ,जिनमें 530 अनुज्ञप्ति धारियों ने अपने-अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करा लिया है लेकिन तीन शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी सत्यापन कराने में विफल रहे है। उनके शस्त्र की अनुज्ञप्ति रद्द करने की प्रकिया प्रारंभ कर दी गई है ।
आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि चुनाव में बाधा डालने की आशांका को देखते हुए भौतिक रूप में सत्यापितों में से 36 शस्त्रों को चुनाव होने तक जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 98 कुख्यात पर अपराध नियंत्रण अधिनियम (सीसीए) लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है। जिले के मुख्य मार्गों पर 17 जांच चौकी बनाई गई है, जहां नियमित रूप में वाहनों की जांच, अपराधियों के आवागमन पर सख्ती जारी है। वाहनों जांच से अब तक 13 लाख 85 हजार रुपए जुर्माना के तौर वसूल किए गए है।
श्री कुमार ने कहा कि भारतीय दंड विधान की 107 के तहत 8263 लोगों पर कारवाई की गई है, जिनमें से 3983 लोगों से बंध-पत्र लिए गए हैं। वहीं, 12272 लीटर शराब पकड़ी गई है।
सं प्रेम सूरज
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image