Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:33 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 109 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

पटना 07 अक्टूबर (वार्ता) बिहार विधानसभा की 243 में से 71 सीट पर प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी समेत 109 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, प्रथम चरण के चुनाव वाली विधानसभा की 71 में से 26 सीट के लिए बुधवार को 109 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वाले प्रमुख लोगों में इमामगंज से श्री मांझी के अलावा जमुई से अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार श्रेयसी सिंह, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विजय प्रकाश, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अजय प्रताप, झाझा से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के दामोदर रावत, कहलगांव से बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश, कटोरिया से भाजपा की निक्की हेंब्रम, राजद की स्वीटी सीमा हेंब्रम, जमालपुर से जदयू के शैलेश कुमार, पालीगंज से जदयू के जयवर्धन यादव, काराकाट से भाजपा के राजेश्वर राज, कुटुंबा से कांग्रेस के राजेश कुमार, बोधगया से राजद के कुमार सर्वजीत और नवादा से जदयू के कौशल यादव शामिल हैं ।
इस तरह डेहरी, गुरुआ और वजीरगंज में सात- सात, जमुई और झाझा में छह-छह, जहानाबाद, नबीनगर, बोधगया, तरारी, शेखपुरा, कहलगांव में पांच-पांच, रजौली, नवादा, काराकाट, बक्सर और रामगढ़ में चार-चार, जमालपुर, बड़हरा, सासाराम, कुटुंबा, औरंगाबाद, इमामगंज और सिकंदरा में तीन -तीन, कटोरिया और पालीगंज में दो-दो तथा बेलागंज में एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया।
शिवा सूरज
जारी (वार्ता)
image