Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:19 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बेगूसराय में हथियार बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

बेगूसराय 11 अक्टूबर (वार्ता) बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हथियार एवं शराब की तस्करी तथा रुपये की डिलिवरी पर लगाम लगाने के लिए चौकस बेगूसराय जिला पुलिस ने आज बलिया थाना क्षेत्र में हथियार के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि विशेष कार्यबल (एसटीएफ) को सूचना मिली थी कि तस्कर हथियारों की डिलिवरी करने वाले हैं। बल के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। जैसे ही तस्कर डिलिवरी करने के लिए लखमिनिया स्टेशन पहुंचे एसटीएफ ने तीन तस्करों को दबोच लिया।
सूत्रों ने बताया कि तस्करों की तलाशी ली गई। इस दौरान उनके पास से आठ पिस्तौल, 16 मैगजीन और एक लाख नौ हजार रुपये नकद बरामद किए गए। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मुंगेर जिला निवासी कमल शर्मा एवं मो. मुकीम तथा सीवान जिले का रहने वाला रमेश मांझी के रूप में की गई है।
एसटीएफ ने इन तस्करों को संबंधित थाने को सौंप दिया है। पुलिस इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है ताकि इनकी आगे की योजना का खुलासा हो सके।
सूरज शिवा
वार्ता
image