Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:39 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में दूसरे चरण के चुनाव के लिए कुल 1698 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन पत्र

पटना 17 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में दूसरे चरण की 94 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को हाेने वाले चुनाव के लिए कुल 1698 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तक थी। प्राप्त सूचना के अनुसार, इस चरण के लिए कुल 1698 उम्मीदवारों ने अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि इस चरण में दाखिल पर्चों की स्क्रूटनी जारी है तथा प्रत्याशी 19 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस चरण में कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
श्री सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में 71 विधान सभा सीटों पर 28 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के लिए 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है और अबतक 80 उम्मीदवार अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल कर चुके हैं।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि उप चुनाव आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने प्रथम चरण के चुनाव वाले 71 विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चुनाव तैयारियों खासकर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के संबंध में समीक्षा कर जानकारी हासिल की। उन्होंने कोरोना महामारी की रोकथाम वाली सामग्रियों के जिलो से आगे बूथ स्तर तक पहुंचाए जाने की योजना का भी जायजा लिया तथा मतदान के दिन मतदाताओं के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कतार बनाए जाने की तैयारियों की भी समीक्षा की।
श्री सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने पटना और भागलपुर जिले को छोड़कर प्रथम चरण के सभी 71 विधानसभा क्षेत्रों वाले जिले में कोविड बचाव सामग्री भिजवा दी है। उन्होंने बताया कि पटना और भागलपुर जिले में भी शीघ्र ही सामग्री भेज दी जाएगी।
सूरज शिवा
वार्ता
image