Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:25 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मुंगेर में 11 हथियार के साथ दो गिरफ्तार

मुंगेर, 18 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेरिटिज साइट ‘पीर पहाड़’ के खंडहर से पुलिस ने रविवार को 11 हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर पीर पहाड़ के खंडहर में छापेमारी कर पुलिस ने तस्करी के उद्देश्य से छिपाकर रखी गयी सात देसी पिस्तौल और चार देसी बड़ी बन्दूक बरामद की है। इस मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर गांव निवासी रूपेश यादव और तेरासी गांव निवासी संटू चौधरी को गिरफ्तार किया गया है।
श्रीमती लिपि सिंह ने बताया कि पुलिस दल के सदस्यों ने मेटल-डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉयड की मदद से खंडहर की जमीन के अंदर खुदाई कर हथियार बरामद किया है। उन्होंने बताया कि शस्त्र-तस्कर इन आग्नेयास्त्रों को एक-एक कर बेचने की फिराक में थे।
उल्लेखनीय है कि पीर पहाड़ का खंडहर शंकरपुर गांव में है, जहां नोबेल पुरस्कार सम्मानित महान कवि रविन्द्रनाथ टैगोर ने ‘गीतांजलि‘ के कुछ अंश लिखे थे। इस स्थान पर कभी पीर बाबा नाम के महान संत भी रहते थे और उन्हीं के नाम पर इस स्थान को ‘पीर पहाड़‘ के नाम से जाना जाता है।
सं प्रेम सूरज
वार्ता
image