Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:15 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


देवघर से 18 साइबर अपराधी गिरफ्तार, नकद समेत अन्य सामान बरामद

देवघर, 19 अक्टूबर (वार्ता) झारखंड में देवघर जिला पुलिस ने विशेष अभियान में 18 साइबर अपराधियों किया है।
पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने सोमवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर रविवार की रात साइबर पुलिस की टीम द्वारा छापेमारी कराकर 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें सारठ थाना क्षेत्र के सुखजोरा एवं गोबरसला गांव से दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, साइबर सेल की दूसरी टीम में पाथरोल थाना क्षेत्र से आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
श्री सिन्हा ने कहा कि इनके पास से भारी संख्या में सामानों की बरामदगी हुई है। सामानों में 43 मोबाइल 54 फर्जी सिम कार्ड, 32 पासबुक, 14 एटीएम कार्ड, पांच चेक बुक, एक लैपटॉप, 96000 रुपये, मोटरसाइकिल एवं एक कार भी बरामद किया है जिसके बारे में पुलिस जांच पड़ताल के लिए जुटी है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बताकर केवाईसी अपडेट करने के एवज पर ग्राहकों को फोन कर एटीएम पेटीएम एवं अन्य प्रकार के ऐप में केवाईसी कराने के नाम पर ठगी करता था। इनके पास से गूगल मनी वॉलेट एवं फर्जी बैंक कस्टमर केयर बनकर ठगी की जानकारी मिली हैं।
सं सतीश सूरज
वार्ता
image