Friday, Apr 19 2024 | Time 22:01 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पटना-बक्सर और दानापुर-मोकामा के बीच एक-एक जोड़ी मेमू स्पेशल गुरुवार से

हाजीपुर 21 अक्टूबर (वार्ता) पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) बिहार के स्थानीय यात्रियों की सुविधा के लिए पटना से बक्सर और दानापुर से मोकामा के बीच गुरुवार से एक-एक जोड़ी मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट) स्पेशल ट्रेन चलाएगी।
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि पटना और बक्सर तथा दानापुर और मोकामा के बीच 22 अक्टूबर से अगले आदेश तक एक-एक जोड़ी मेमू स्पेशल यात्री ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03217 मोकामा-दानापुर मेमू स्पेशल पहले की 63217 मोकामा-दानापुर मेमू के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार चलेगी। यह मोकामा से 06.05 बजे खुलकर 09.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
श्री कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03218 दानापुर-मोकामा मेमू स्पेशल दानापुर से 17.55 बजे खुलकर 21.30 बजे मोकामा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03261 पटना-बक्सर मेमू स्पेशल पटना से 18.30 बजे खुलकर 23.45 बजे बक्सर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 03262 बक्सर-पटना मेमू स्पेशल बक्सर से 04.55 बजे प्रस्थान कर 08.55 बजे पटना पहुंचेगी। सभी मेमू स्पेशल ट्रेन की समय सारणी और ठहराव इसी नाम से पूर्व में चलने वाली मेमू ट्रेनों के अनुरूप होगी।
सूरज
वार्ता
image