Friday, Mar 29 2024 | Time 15:56 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


हेमंत ने सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दायर करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी

रांची, 22अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोनी कुमारी और अन्य बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य मामले में झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा 21 सितंबर को पारित न्यायादेश के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
श्री सोरेन ने वाद संख्या डब्ल्यूपी संख्या 1387/2017 सोनी कुमारी एवं अन्य बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य में उच्च न्यायालय द्वारा 21 सितंबर 2020 को पारित न्यायादेश के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दायर करने के प्रस्ताव को गुरूवार को स्वीकृति दे दी।
उल्लेलखनीय है कि राज्य के अनुसूचित / गैर अनुसूचित जिलों के जिला स्तर के पदों पर नियुक्तियों में संबंधित जिले के स्थानीय निवासियों को एवं राज्यस्तरीय वर्ग तीन एवं वर्ग चार के पदों पर नियुक्तियों में झारखंड राज्य के स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता देने सबंधी अधिसूचना को सोनी कुमारी एवं अन्य द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर चुनौती दी गई थी।
विनय सतीश
वार्ता
image