Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:15 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पांच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द, दो के मार्ग में परिवर्तन

हाजीपुर 06 नवंबर (वार्ता) पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) ने अपरिहार्य कारणों से शनिवार और रविवार को पांच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जहां रद्द कर दिया वहीं दो रेलगाड़ी के मार्ग में परिवर्तन किया है।
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया कि गाड़ी संख्या 04624 अमृतसर-जयनगर स्पेशल, 04655 पटना-फिरोजपुर एवं 05251 दरभंगा-जोधपुर स्पटेशल ट्रेन सात नवंबर को तथा 04623 सहरसा-अमृतसर स्पेशल एवं 05252 जोधपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन आठ नवंबर को रद्द किया गया है।
श्री कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल सात नवंबर को अमृतसर के बदले अंबाला से खुलेगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह गाड़ी संख्या 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल एवं 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन आठ नवंबर को अमृतसर के बदले अंबाला से खुलेगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 06 नवंबर को कोपटना से खुलकर अहमदाबाद जाने वाली गाड़ी संख्या 09448 पटना-अहमदाबाद स्पेशल भरतपुर जंक्शन-जयपुर-सवाईमाधोपुर के रास्ते चलेगी। उन्होंने बताया कि 06 नवंबर को ही पटना से खुलकर अहमदाबाद जाने वाली गाड़ी संख्या 02948 पटना-अहमदाबाद स्पेशल भरतपुर जंक्शन-जयपुर-सवाईमाधोपुर के रास्तेचलेगी।
सूरज
वार्ता
image