Friday, Mar 29 2024 | Time 11:02 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


मुजफ्फरपुर जिले के 11 में से 10 विधानसभा क्षेत्र में मतदान में महिलाएं रहीं पुरुष से आगे

मुजफ्फरपुर 08 नवंबर(वार्ता) बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के 11 में से 10 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाएं वोटिंग के मामले में पुरुषों से काफी आगे रहीं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले में जहां 11 विधानसभा क्षेत्र हैं वहां महिलाओं ने मतदान के मामले में पुरुषों को पछाड़ दिया है। पूरे जिले में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले 9.19 प्रतिशत अधिक मतदान किया। जिले के सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरपुर में हीं महिलाएं पुरुषों की तुलना में मतदान के लिए घर से कम निकलीं। यहां 54.19 प्रतिशत पुरुष और 51.04 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट किया ।
मुजफ्फरपुर के शेष 10 विधानसभा क्षेत्र पारू, साहेबगंज, बरूराज, कांटी, कुढ़नी, सकरा (सुरक्षित), बोचहा (सु.), गायघाट, औराई और मीनापुर में पुरुष मतदान में महिलाओं से पीछे हो गए। औराई विधान सभा क्षेत्र में पुरुषों के मुकाबले 15.88 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया। इस विधानसभा क्षेत्र में जहां महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 64.04 रहा, वहीं 48.16 प्रतिशत पुरुषों ने हीं मतदान में हिस्सा लिया ।
इसी तरह बरूराज विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने 13.56 प्रतिशत अधिक वोट किया यहां महिलाओं का वोट प्रतिशत 68.08 था, जबकि पुरुषों ने 54.52 प्रतिशत वोट किया। वहीं, गायघाट में 64.77 प्रतिशत महिला और 51.42 प्रतिशत पुरुष, मीनापुर में 70.40 प्रतिशत महिला और 60.11 प्रतिशत पुरुष, कांटी में 66.20 प्रतिशत महिला और 60.48 प्रतिशत पुरुष, पारू में 65.77 प्रतिशत महिला और 55 प्रतिशत पुरुष, साहेबगंज में 66.32 प्रतिशत महिला और 53.11 प्रतिशत पुरुष, बोचहा (सु.) में 67.34 प्रतिशत महिला और 62.66 प्रतिशत पुरुष, सकरा (सु.) में 68.17 प्रतिशत महिला और 58.16 प्रतिशत पुरुष, कुढ़नी में 67.77 प्रतिशत महिला और 60.61 प्रतिशत पुरुष ने मतदान किया।
शिवा सूरज
वार्ता
image