Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:35 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सुमित सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशियों की लाज रखी

पटना, 10 नवंबर (वार्ता) बिहार विधानसभा चुनाव के लिये जारी मतगणना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और महागठबंधन के बीच कांटे के मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी सुमित सिंह ने अबतक निर्दलीय प्रत्याशियों की लाज बचा रखी है।
चकाई सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह के पुत्र सुमित कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी राजद प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक सावित्री देवी को बेहद ही कड़े मुकाबले में 581 मतों के अंतर से हराया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में राजद की सावित्री देवी ने निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह के पुत्र सुमित कुमार सिंह को 12113 मतों के अंतर से परास्त किया था। बाद में श्री सिंह जदयू में शामिल हो गये थे। एक बार फिर जदयू से टिकट कटने से श्री सिंह अब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी रणभूमि में उतर आये और इस बार राजद उम्मीदवार सावित्री देवी को पटखनी देकर जीत का सेहरा अपने नाम कर लिया।
प्रेम
वार्ता
image