Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:34 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


नीतीश ने सरकार बनाने का पेश किया दावा

पटना 15 नवंबर(वार्ता) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता नीतीश कुमार ने आज राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया ।
श्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल श्री फागू चौहान को राजग के चारों घटक दल की ओर से दिए गए समर्थन का पत्र सौंपा और सरकार बनाने का दावा पेश किया। उनके साथ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी राजभवन गए हैं ।
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी वहां मौजूद नहीं थे। वह राजग की बैठक खत्म होने के बाद राजकीय अतिथिशाला में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ बैठक कर रहे हैं ।
गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में आज हुई राजग के चारों घटक दल की बैठक में श्री नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से राजग विधानमंडल दल का नेता चुना गया ।
शिवा सूरज
वार्ता
image