Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:31 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झाझा-पं. दीनदयाल रेलखंड पर 130 कि.मी. प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी नौ और ट्रेन

हाजीपुर 17 नवंबर (वार्ता) पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) के झाझा-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर अब नौ और ट्रेनें 130 किलाेमीटर (किमी) प्रतिघंटा की रफ्तार से दाैड़ेगी, जिससे यात्रियों को गंतव्य तक ससमय पहुंचने में मदद मिलेगी।
ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि ईसीआर यात्री सुविधाओं के साथ-साथ रेल क्षमता में वृद्धि और आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े कार्यों को क्रमवार पूरा कर रहा है। इसी क्रम में झाझा-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर चलने वाली नौ और ट्रेनों की अधिकतम गति सीमा में वृद्धि की है, जिससे दानापुर मंडल में अब कुल 21 ट्रेनों का परिचालन अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से किया जा सकेगा। इससे ट्रेनों के समय पालन में वृद्धि होगी और इसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा। इससे पूर्व दानापुर मंडल की 12 ट्रेनों की गतिसीमा में वृद्धि की जा चुकी है।
श्री कुमार ने बताया कि जिन नौ ट्रेनों की अधिकतम गति सीमा बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की गई है उनमें गाड़ी संख्या 02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा स्पेशल, 04019/04020 आनंदविहार टर्मिनल-अगरतल्ला-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल, 03245-03246 राजेंद्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल, 05485/05486 कटिहार-दिल्ली-कटिहार स्पेशल और 02787/02788 सिकंदराबाद- दानापुर- सिकंदराबाद स्पेशल शामिल हैं।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image