Friday, Apr 26 2024 | Time 01:53 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


शाखाओं और एटीएम की संख्या बढ़ाए बैंक : तारकिशोर

पटना 21 दिसंबर (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बैंकों को विशेषकर गांवों में शाखाओं और एटीएम (ऑटोमेटेड ट्रेलर मशीन) की संख्या बढ़ाए जाने का निर्देश देते हुए आज कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की ऑनलाइन ट्रैकिंग की जाय।
श्री प्रसाद ने सोमवार को यहां अधिवेशन भवन में उनकी अध्यक्षता में हुई राज्यस्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में बैंकों को निर्देश दिया कि वे विशेषकर गांवों में शाखाओं और एटीएम की संख्या बढ़ाएं और साथ ही उनका लक्ष्य भी तय करें। उन्होंने कहा कि हर पंचायत में कॉमन सर्विस सेंटर पहुंचाया जाए तथा केसीसी की भी ऑनलाइन ट्रैकिंग की जाय।
वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 20 लाख रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा है। ऐसे में स्वरोजगार के लिए ऋण की अधिक से अधिक उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बैंक का दायित्व केवल ऋण देना नहीं है बल्कि पहले दिन से उसकी निगरानी करना भी है। ऐसे में आवश्यक है कि बैंक कर्ज लेने वालों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराए। उनको प्रशिक्षण दें, मार्गदर्शन करें ताकि गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में कमी आए।
सूरज शिवा
जारी (वार्ता)
image