Friday, Mar 29 2024 | Time 18:10 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड में कोरोना के 209 नये संक्रमित मिले, तीन की मौत

रांची, 22 दिसंबर (वार्ता) झारखंड के अलग-अलग जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 209 नये मामले की पुष्टि होने के बाद राज्य में वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 113407 हो गयी है वहीं, तीन अन्य संक्रमित की मौत हो गयी।
झारखंड सरकार की ओर से देर शाम यहां जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार, राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) समेत विभिन्न जिले में मौजूद सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में 15075 स्वाब सैंपल की जांच में 209 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
रिपोर्ट के अनुसार, रांची में सर्वाधिक 104 नये संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में इस समय कोविड-19 के 1635 एक्टिव मामले हैं। अब तक 110758 संक्रमित पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं जबकि वैश्विक महामारी से 1014 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.66 प्रतिशत हो गयी है।
सतीश
वार्ता
image