राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Dec 26 2020 12:42PM सारण में युवती का शव बरामदछपरा, 26 दिसंबर (वार्ता) बिहार में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर बाबा महेंद्रनाथ हॉल्ट के समीप से रसूलपुर थाना पुलिस ने शनिवार को एक युवती का शव बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महेंद्र नाथ हॉल्ट के समीप गैंगमैन जब गश्त कर कर रहे थे तभी रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव देखकर इसकी सूचना स्थानीय स्टेशन मास्टर को दी। इसकी सूचना स्टेशन मास्टर ने रसूलपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। सूत्रों ने बताया कि मृतक युवती की उम्र करीब 28 वर्ष है लेकिन उसकी तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। आशंका जतायी जा रही है कि ट्रेन से गिरकर उक्त युवती की मौत हुयी है। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से मृतका की पहचान कराने की कोशिश कर रही है।सं प्रेम सूरजवार्ता