Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:43 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


चतरा : नक्सली संगठन टीएसपीसी के रीजनल कमांडर ने किया आत्मसमर्पण

चतरा, 15 जनवरी (वार्ता) प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति सम्मेलन कमेटी
(टीएसपीसी) के रीजनल कमांडर और दुर्दांत नक्सली मुनेश्वर उर्फ मुकेश गंझू ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडेंट पवन बासन समेत अन्य वरीय अधिकारियों के समक्ष राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) एवं झारखंड पुलिस के मोस्ट वांटेड और 15 लाख रुपये का इनामी नक्सली कमांडर मुकेश ने आत्मसमर्पण कर दिया। मुकेश प्रतिबंधित नक्सली संगठन का सेकेंड सुप्रीमों है। बहुचर्चित पत्रकार इंद्रदेव हत्याकांड एवं कोयलांचल में टेरर फंडिंग समेत दस से अधिक मामलों में झारखंड पुलिस एवं एनआईए को मुकेश की तलाश थी।
बाद में पुलिस अधीक्षक श्री झा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जल्द ही नक्सली को सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ दिया जाएगा।
वहीं, दूसरी ओर नक्सली कमांडर मुकेश गंजू ने कहा कि झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर उसने आत्मसमर्पण किया हैं।
सं.सतीश
वार्ता
image